प्रांतीय वॉच

महिला स्व सहायता समहूों के द्वारा आपर्तिूर्ति कि ये जाने वाले रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य समहूों के पास यथावत रखने की मांग

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू के नैतुर्व में आज राजनांदगांव पहुँच कर महामहिम राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सोप कर मांग की गई है कि पूर्वती छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लि ये गये नि र्णयर्ण अनुसार वर्ष 2009-10 में आगं नबाड़ियों में रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य ठेकेदारों से लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के महिला स्व सहायता समहूों को दिया गया था। वर्तमान समय में सरकार के द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रू. का कार्य जो कि वर्तमान में 1 हजार करोड़ रू. तक हैं, महि ला स्व सहायता समहूों को दि या गया था।

प्रदेश में महिलाएं इस कार्य को सचारू रूप से व गणुवत्तापर्णूर्ण रूप से सम्पादित कर रही है तथा प्रत्येक समहू 01 वर्ष में 25 लाख से लेकर 50 लाख रू. तक पोषण आहार प्रदाय का कार्य कर रहा हैतथा आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है। इस कार्य में प्रदेश में 25 हजार समूह है और महिलाएं जड़ुी है तथा इनके माध्यम से 25 लाख परिवार आर्थिक रूप से मजबतू हो रहे है।श्रीमती किरण साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला समहूों से उक्त कार्य छीनकर बीज निगम को दिये जाने का निर्णय लिया है, जिसका प्रमखु उद्देश्य एक कंपनी विशेष तथा इस कंपनी/स्ंथा/निगम के साथ अनुबंध सस्ं था को लाभ देने व महि लाओं को आर्थि कर्थि रूप से चोट पहुंचाना है।

उल्लेखनीय है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी आंगनबाड़ीयो में पोषण आहार का कार्य स्व सहायता समहूों को दिये जाने के पर्वू में निर्देश भी दिए गये है मगर छत्तीसगढ़ सरकार की हठधर्मितर्म के कारण आज प्रदेश में न केवल माननीय न्यायालय के नि र्देशों कीअवहेलना की जा रही हैबल्कि प्रदेश की सशक्त हो रही महि लाओं को कमजोर करने की कोसिस किया जा रहा है तथा अपने भागीदार को फायदा पहुंचाने का कार्य कि या जा रहा है।भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध की है की इस निर्णयर्ण पर पुनः विचार करने व महिला समहूों के पास रेडी-टू-ईट आपर्तिूर्ति का कार्य यथावत बनाये रखने सरकारको नि र्देशि त करने की कृपा करें श्रीमती किरण साहू,जिला अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा राजनांदगांव श्रीमती रेखा मेश्राम,पूर्व सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के अलावा बड़ी संख्या में महिलाए शामिल हुई l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *