- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डा. रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए टि्वटर पर खीझ निकाल रहे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तैयारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने ट्वीट करके राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। डा. रमन ने ट्वीट किया कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र समेत कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है। एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकें कर व्यवस्थाएं बना रहे हैं, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नींद में है। चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं।
डा. रमन के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डा. रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए टि्वटर पर खीझ निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की खुशहाली और मुख्यमंत्री बघेल की देशभर में बढ़ी लोकप्रियता से रमन सिंह काफी खिन्न् हैं। उन्हें अपनी खुद की पार्टी काम नहीं दे रही है। किसी भी राज्य के चुनाव में उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं जा रहा तो वे यहां बैठे-बैठे भड़ास निकालते रहते हैं।
गुजरात के राज्यपाल ने की छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति व व्यंजनों की तारीफ
छत्तीसगढ़ पहुंचे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति और व्यंजनों की तारीफ की है। मंगलवार को सपत्नी राजभवन पहुंचे देवव्रत ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से सौजन्य भेंट की। इस दौरान राज्यपाल देवव्रत ने राजभवन का अवलोकन किया और यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा, इड़हर कढ़ी व चौलाई भाजी का स्वाद चखा और उसे स्वादिष्ट बताया।