देश दुनिया वॉच

कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को कभी टंच माल कहा जाता है.. शशि थरूर के फोटो पर गृह मंत्री का पलटवार

Share this

भोपाल। कांग्रेस नेता शशि थरूर के महिला सांसदों के लिए लिए सेल्फी फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बीच इस फोटों को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पलटवार किया है। कहा कि मैडम वाड्रा को अपनी पार्टी के लोगों पर ध्यान देना चाहिए। उनकी पार्टी में महिलाओं को कभी टंच माल कहा जाता है कभी कुछ। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने महिला सांसदों के साथ तस्वीर लेकर ट्वीट किया था अपने पोस्ट में थरूर ने लिखा था कि “कौन कहता है लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! अपनी 6 सहकर्मियों के साथ…”

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टंट्या मामा को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया है। मंत्री ने कहा कि अप्रत्यक्ष रुप से कांग्रेस टंट्या मामा को डाकू कह रही है। कांग्रेस हमेशा जनजातीय वर्ग का अपमान करती रही है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की ओर से 65 हजार बूथों पर नियुक्ति करने के दावे पर कहा कि कांग्रेस कहती है भाजपा करती है। कांग्रेस कहीं भी अपने कार्यकर्ता तैनात नहीं करेगी। बीजेपी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ता तैनात कर चुकी है। पहले भी कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया था। आगे कहा कि अब कांग्रेस संसद में चर्चा से भाग रही है। सदन में कांग्रेस किसान बिल पर चर्चा नहीं कर सकती। राहुल गांधी आलू को सोना बनाते हैं। एमपी हो या दिल्ली,कांग्रेस एक समय पर खाट पर चर्चा कर रही थी। सदन में चर्चा करनी चाहिए थी तो वहां पर करते नहीं हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *