स्वप्निल तिवारी/पिथौरा : भारतीय जनता पार्टी पिथौरा मंडल की बैठक प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल की उपस्तिथि में संपन्न हुई।बैठक में बतौर वक्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल शशि डडसेना किरण अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों ने श्यामा मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का सुभारम्भ किया। मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने प्रदेश आह्वाहन पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने विभिन्न पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपते हुवे कहा की प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों से परेशान है हम सबका दायित्व है की कुंभकर्णीय निंद्रा में सोई सरकार को जगाने रोड की लड़ाई लड़ने आगे आना होगा। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री आशीष शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियरंजन कोसरिया क्षमा गोयल सरला बंसल सुरेंद्र साहू दुलीकेशन साहू अजय खरे युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय पटेल महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना गर्ग महामंत्री सिंधुलाता प्रधान किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डडसेना डिगेश तिलक यादव प्रधान,प्रतीक बोस,सागर बोस,अमित प्रधान, आशीष साहू,पुरषोत्तम साहू, दीपक सिन्हा, मनोहर निषाद, संतोष प्रधान,योगेश यादव,मनोज बरिहा, गुलसन बरिहा,सुकान्त सोनी,राजा शुक्ला उपस्थित थे।
प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों से परेशान है हम सबका दायित्व है की कुंभकर्णीय निंद्रा में सोई सरकार को जगाने रोड की लड़ाई लड़ने आगे आना होगा: शंकर अग्रवाल

