- गांव की लड़की तनु चन्द्रा ने प्रदेश में ग्राम ठठारी का नाम रोशन किया , तीनों कैटेगरी में रही सफल
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : ठठारी में रहने वाले चितरंजन चन्द्रा की 15 वर्षीय बेटी कु . तनु चन्द्रा ने रायपुर में आयोजित सीएम ट्राफी स्टेट लेबल बैडमिंटन चैंपियनशिप की तीनों कैटेगरी अंडर 15 , अंडर 17 , और अंडर 19 में गोल्ड मेडल हासिल किया है । ग्राम ठठारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक रामभाठा स्कूल के शिक्षक चितरंजन चन्द्रा ने बताया कि उनका शुरू से सपना था कि दोनों बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अच्छी तालीम दिलाएं । तनु चन्द्रा शुरू से ही मेघावी छात्र रही हैं , अभी वह दसवीं की छात्रा है । बचपन से उनकी खेल के प्रति रूचि को देखते हुए उनके बैडमिंटन खेलने के लिए बाहर भेजना शुरू कर दिया था । जांजगीर के कोच बृजेश अग्रवाल ने उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी । 2016 में कोच संजय मिश्रा से बैडमिंटन की बारीकियां सिखाने लगी । तनु चन्द्रा का बैडमिंटन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उनको स् लेबल के बाद नेशनल लेबल में भी खेलने का मौका मिला है । तनु चन्द्रा ने अब तक गोवा , आंध्रप्रदेश , मणीपुर , बैंगलोर , तेनाली सहित देश के अलग अलग शहरों में आयोजित होने वाले चैंपियनशिप बैडमिंटन नेशनल में 17 बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । तनु चन्द्रा ने बताया कि कोच संजय मिश्रा की कोचिंग एवं अपनी मेहनत , लगन एवं पैरेंट्स के सपोर्ट के बल पर विश्वासरखते हुए कामयाबी हासिल की है । एवं आगे उनका लक्ष्य नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करना है । तनु चन्द्रा पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ अंडर 15 बैडमिंटन की स्टेट चैंपियन हैं एवं देश में अंडर 15 बैडमिंटन के सिंगल में उनका 9 वॉ रैंक एवं डबल में उनका 7 वॉ रैंक हैं।
300 खिलाड़ी हुए शामिल , उसमें बनाया मुकाम
तनु चन्द्रा ने बताया कि 25 से 28 नवंबर तक सीएम ट्राफी स्टे लेबल की बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर में किया गया था , जिसमें प्रदेश भर के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए । – अंडर 15 , अंडर 17 , अंडर 19 सिंगल्स तीन वर्गों में बैडमिंटन प्रतियोगिता का मैच खेला गया , जिसमें उनके द्वारा तीनों ही वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करते तीनों वर्गों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है ।