कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में जनहित की लड़ाई लड़ने विशेष कर बिलासपुर जिले को पिछड़ेपन से आज़ाद कराने क्रांतिकारी सोच के साथ एक गैर राजनीतिक मंच की शुरुवात आज की गई। छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और बिलासपुर की पहचान और आस्था का केंद्र बिंदु माँ महामाया मंदिर रतनपुर से नए मंच की घोषणा की गई जिसका नाम “आज़ाद मंच” रखा गया जिसकी कमान विक्रांत तिवारी ने अपने साथियों के साथ थामी। सभी ने माँ महामाया के दरबार मे माथा टेक नए संगठन का पीले रंग का झंडा और मंच का चिन्ह माता को अर्पित किया तत्पश्चात भैरवबाबा मंदिर में भी झण्डा एवं चिन्ह अर्पित किया गया।
गैर राजनीतिक क्रांतिकारी तरीके से उठाने “आज़ाद मंच” ने कसी कमर, विक्रांत तिवारी ने थामी कमान
