आफ़ताब आलम/बलरामपुर : जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पीड़िता के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध शंकरगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है | विदित हो कि जब पीड़िता गाँव के नाला तरफ जा रही थी उसी दरमियान ग्राम पोडीखुर्द निवासी मोहर यादव अचानक पीछे से आया और उसे अकेला देख कर बेईजती करने की नियत से पीड़ित महिला का बांह पकड़ कर आँचल को खिचते हुए मक्का के बाडी में ले गया। जब यह चिल्लाने लगी तो गाँव के नान राम, बिन्देल राम, विरेन्द्र यादव इसे बचाने वहाँ पर आ गये तब मोहर यादव ने जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गया |
पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 120/2021 धारा 506, 354 (ख) भादवि एवं अन्य दो मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को दिया गया तथा उनसे निर्देश प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्ग दर्शन में तीनों प्रकरण के फरार आरोपी मोहर यादव पिता स्व. दसई यादव उम्र 41 वर्ष साकिन ग्राम पोड़ीखुर्द को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल (थाना प्रभारी शंकरगढ़),सउनि रफेल तिर्की,प्र.आर. 222 गोपाल राम,आरक्षक 626 संतोष सिंह ,आरक्षक 15 अमृत सिंह,आरक्षक 279 सलीम आयम ,आरक्षक 1040 त्रिपाल सिंह,आरक्षक 77 प्रवीण चौहान सामिल थे |

