प्रांतीय वॉच

1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी, समितियों में टोकन लेने उमड़ी भीड़

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छत्तीसगढ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ किया जाना है जिसका शुभारंभ आज 01 दिसम्बर बुधवार से धान खरीदी केन्द्र सहकारी सोसायटियों में किया जायेगा। धान उपार्जन केन्द्र शोभा, बम्हनीझोला, उरमाल, गोहरापदर, धौराकोट, ढोढर्रा, सीनापाली, तेतलखंटी, झरगांव, अमलीपदर, मुडगेलमाल, भेजीपदर, खोखमा, मैनपुर, जिडार, धान खरीदी केन्द्रो में तैयारियॉ पूर्ण किया जा चुका है और बुधवार को समितियों द्वारा कांटा तौल का पूजा अर्चना कर विधिवत खरीदी का शुभारंभ किया जायेगा। आज खरीदी के एक दिन पूर्व सहकारी समितियों में धान बेचने टोकन के लिये किसानो की भीड़ उमड़ पड़ी जहां किसानो को भारी परेशानियों का सामना करते हुए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। क्षेत्र के किसानों को टोकन वितरण किया गया टोकन मिलने से किसानों के चहरे में एक खुशी देखने को मिली क्योंकि इस वर्ष दशहरा पर्व से लेकर दीपावली पर्व तक क्षेत्र के अधिकांश किसान धान की कटाई और मिजाई कर चुके है साथ ही अपने धान के फसल को अपने घरो में सहेजकर रखे हुए है जिसे विभिन्न प्रकार के कीडे मकोडे और चुहे बहुत नुकसान पहुचा रहे है, किसान जल्द से जल्द समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए प्रयासरत है और पिछले दो दिनों से टोकन नही कटने से किसान बहुत परेशान हो गए थे । वहीं शासन ने किसानों को धान की मात्रा के आधार पर 25 प्रतिशत बारदाना लाने कहा गया है जिससे किसान खासे परेशान हैं जबकि सरकार प्रति बारदाना 18 रुपये किसानों को देगी खरीदी केंद्रों में यदि बारदाने की कमी आई तो इससे धान खरीदी प्रभावित होने की संभावना है।
प्रबंधक ने बताया
प्रबंधक दिनेश कमलेश ने बताया कि आज मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के सहकारी सोसाइटियों में किसानों को टोकन मिलना प्रारंभ हो गया है बुधवार एक दिसंबर से विधिवत पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारंभ किया जायेगा इस वर्ष किसानो को धान की मात्रा के आधार पर 25 प्रतिशत बारदाना लाने को कहा गया है।
दिनेश कमलेश प्रबंधक सहकारी सोसायटी मैनपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *