देश दुनिया वॉच

अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर Priyanka Chopra की ड्रेस संभालते दिखे Nick Jonas, प्यार देख फैंस बोले- Awww…

Share this

नई दिल्ली : प्रियंका की ड्रेस संभालते दिखे निकसोशल मीडिया पर वायरल कपल का वीडियारोमांटिक बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे फैंस
स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोमांटिक बॉन्डिंग और प्यार की सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी मिसाल दी जाती है. दोनों जिस शिद्दत से एक दूसरे को देखते हैं, उसी से उनके प्यार की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब निक जोनस ने अपनी लेडी लव प्रियंका पर प्यार बरसाते हुए उनके साथ कुछ स्पेशल फोटोज शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

निक ने प्रियंका को बताया ‘स्टार’

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में एक दूसरे के साथ ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2021 इवेंट अटेंड किया. इस इवेंट में प्रियंका ने अपने लुक और स्टाइल से पूरी लाइमलाइट लूट ली. खुद निक जोनस ने भी प्रियंका को इस शो का स्टार बताया है.

निक ने इवेंट से प्रियंका संग दो रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. पहले फोटो में निक और प्रियंका प्यार से एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबिक दूसरे फोटो में प्रियंका का पोज चर्चा में बना हुआ है. लेडी लव प्रियंका संग फोटो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन लिखा- स्टार ऑफ द शो.

https://www.instagram.com/nickjonas/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e1c6e63c-e756-4177-85bf-2056d841180d

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *