सोनीपत : सोनीपत (sonipat) स्थित कुंडली बॉर्डर पर 32 जत्थेबंदियों की बैठक ख़त्म हो गई है. वहीं, खबर है कि केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से एमएसपी पर गारंटी कानून पर पांच नाम मांगे हैं. साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को मुकदमे वापिस लेने का प्रस्ताव भेजा है. अब 1 व 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठकें होंगी. वहीं, बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता सतनाम सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने हमारी सभी मांगे मान ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को आंदोलन वापिसी का फैसला वापिस लिया जा सकता है. वहीं, हरियाणा के किसान नेता कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में जो मामले दर्ज हुए हैं उन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि कल मुख्यमंत्री से कई किसान संगठन के नेता मिल सकते हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि मुकदमे वापसी पर भी चर्चा होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान नेताओं को कल सुबह 11:00 बजे मीटिंग के लिए बुलावा भेजा है. किसान नेता अभी इस पर विचार कर रहे हैं.
कुंडली बॉर्डर पर 32 जत्थेबंदियों की बैठक खत्म, 4 दिसंबर को हो सकता है कोई बड़ा फैसला
