तापस सन्याल/भिलाईनगर : भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 के कार्यकर्ता श्री जॉय घोष एवं मोनीदीपा घोष के सुपुत्र चिरंजीवी आदित्य घोष का सिलेक्शन IMA (इंडियन मिलेटरी अकेडमी ) देहरादून में हो गया है। अदित्य घोष ने इसी साल 26 जनवरी के दिल्ली के राजपथ परेड में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। यह छत्तीसगढ़ के बंगाली समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है की आदित्य घोष पूरे छत्तीसगढ़ से एक मात्र ऐसे छात्र है जिनका IMA देहरादून में चयन हुआ है। आदित्य घोष को एवं उनके माता पिता को छत्तीसगढ़ बंग समाज एवं भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं। भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6, आदित्य घोष के उज्ज्वल भविष्य की और देश सेवा की कामना करता है, आप सभी अपना आशीर्वाद इस बंग संतान को दे बंग समाज एवं कालीबाड़ी कमेटी के मेंबर यह उम्मीद करते हैं कि बंग समाज में बढ़-चढ़कर अच्छे-अच्छे कीर्तिमान करेंजिससे बंग समाज का नाम उज्जवल हो
इंडियन मिलिट्री एकेडमी आदित्य घोष को मिला चांस

