तापस सन्याल/भिलाईनगर : सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल एमजीएम कल्चरल फेस्ट समन्वय 2021 का भव्य समापन बहुत ही दर्शनीय रहाद्य इस कार्यक्रम में 8 राज्यों से 30 स्कूलों के 1150 छात्रों की प्रतिभागिता रहीद्य कार्यक्रम के आरंभ में एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गायत्री नगर रायपुर के छात्रों ने ईश्वर को समर्पित करते हुए एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत कियाद्य कल्चरल फेस्ट समन्वय का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकताए क्रिटिकल थिंकिंग एवं नीतिगत शिक्षा का विकास करना थाद्य सप्ताहभर चले कार्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से नृत्यए गायनएकविता पाठए लोगो डिज़ाइनए रचनात्मक टैगलाइनए फैंसी ड्रेसए बेस्ट फ्रॉम वेस्टए कहानी वाचनए क्विज़ए कोडिंग एवं विज्ञानमॉडल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीद्य इन कार्यक्रमों ने एमजीएम समूह के स्कूलों के छात्रों को वास्तविक जीवन में स्वयं को तैयार करने एवं अपनी व्यक्तिगत कलाओं को सुदॄढ करने के बहुत से अवसर प्रदान कियेद्य डायोसियन शिक्षा अधिकारी एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने अतिथियों एवं स्कूलों के प्रतिभागियों का ह्रदय से स्वागत करते हुए सप्ताह भर चले कार्यक्रम की जानकारी दी एवं कहा कि यद्यपि महामारी ने जीवन के बहुत से कार्यों में गतिरोध पैदा किया है पर यह शिक्षा जगत को उभारने के लिए एक अवसर के रूप में प्रस्तुत हुआ हैद्य बहुत सी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक प्रक्रियाएं अब ऑनलाइन माध्यम पर हस्तांतरित हो गयी हैंद्य अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि एमजीएम कल्चरल फेस्ट ने विभिन्न स्कूलों से अधिकतम प्रतिभागियों की उपस्थिति से आशीर्वाद का एक उदाहरण प्रस्तुत किया हैद्य उन्होंने डिजिटल कोषए एमजीएम स्मार्ट प्रोजेक्टए एमजीएम मैगज़ीन दर्पण की ऑनलाइन उपलब्धता एवं एमजीएम समूह के लोगो ओलम्पियाड के पुनः आरंभ होने की भी घोषणा कीद्य हिस ग्रेस डॉण् जोसेफ मार डायनोशियस मेट्रोपोलिटन एवं मैनेजर बिशप सेंट थॉमस महाविद्यालयए भिलाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एमजीएम फेस्ट ने सभी संस्थाओं में एक ही छत के नीचे सभी कर्मचारियों एवं छात्रों को लाकर संगीत की धारा का आरंभ कियाद्य सभी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एमजीएम फेस्ट सहयोग एवं साथ की भावना से परिपूर्ण थाद्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू थेद्य उन्होंने कहा कि महामारी की चुनौतियों के बीच इस प्रकार से छात्रों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ही सरहनीय हैद्य नागालैंड सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक एवं आईएएस अधिकारी श्री शाहनवाज विशिष्ट अतिथि थे एवं इस अवसर पर उन्होंने एमजीएम समूह के द्वारा छात्रों को फेस्ट के माध्यम से जोड़ने की सराहना कीद्य इस प्रकार छात्रों एवं प्राध्यापकों के लिए यह एक शैक्षणिक अनुभव रहाद्य सभी प्रकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के परिणाम प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आरण् अब्राहम द्वारा घोषित किये गएद्य एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई कार्यक्रम का विजेता रहा जबकि एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राउरकेला कार्यक्रम में उपविजेता रहाद्य कार्यक्रम में द्वितीय उपविजेता की ट्रॉफी एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाई को मिलीद्य समापन कार्यक्रम में एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राउरकेलाए सेंट मैरी स्कूल जबलपुरए एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाईए मार बेसेलियस विद्या भवन भिलाई एवं एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई के छात्रों ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत कियाद्य एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई के छात्रों ने सुंदर गीत से सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को रोमांचित कर दियाद्य डॉ शुभा दीवान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सारांश प्रस्तुत कियाद्य एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोकारो के प्राचार्य रेवरेंट फादर सीण् वर्गीस ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष उपस्थितों का आभार व्यक्त कियाद्य इस समापन समारोह में सेंट थॉमस मिशन के डायोसियन सचिव राइट रेवरेंट फादर थॉमस रम्भानए रेवरेंट फादर जोस के वर्गीसए कोषाध्यक्ष रेवरेंट फादर अज्जू केण् वर्गीसए सेंट थॉमस महाविद्यालयए भिलाई के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोनए सेंट थॉमस मिशन के सभी पदाधिकारीए एवं इस कार्यक्रम की संयोजक सेंट थॉमस महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री बालासुब्रमणियम आदि उपस्थित थेद्य इस समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री माइकल फर्नांडीज़ एवं उनकी टीम ने तकनीकी सहयोग दियाद्य
एमजीएम कल्चरल फेस्ट समन्वय का भव्य समापन समारोह आयोजित

