प्रांतीय वॉच

गरियाबंद सीएमएचओं कार्यालय का भोजनावकाश में धेराव करेगे, बीएमएचओ. छूरा के अफसरशाही के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार व विडियों वायरल होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संध के आव्हान पर आज 01 दिसंबर बुधवार को दोपहर 01 बजे भोजनावकाश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी गरियाबंद के कार्यालय का धेराव किया जावेगा। इसमें भाग लेने हेतु रायपुर संभाग व बस्तर संभाग के कर्मचारी नेता गरियाबंद प्रस्थान कर चुके है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं स्वास्थ संयोजक संध प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विगत् एक माह से निरंतर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.प्रजापति के द्वारा स्वास्थ संयोजक से दुर्व्यवहार धमकी चमकी की गई। इसका विडियों पूरे प्रदेश में वायरल हुआ उसके बाद भी स्वास्थ मंत्री, स्वास्थ सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी गरियाबंद द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि विडियों किसी तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, वाहन चालक, शिक्षक के संबंध में होता तो सक्षम अधिकारी तत्काल निलंबित कर देते। प्रदेश में व्याप्त भेदभाव व पक्षपात् की नीति से परेशान अपने मान सम्मान व स्वाभिमान् की लड़ाई प्रारंभ करते हुए आज 01 दिसंबर बुधवार को गरियाबंद जिले के चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का धेराव कर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव को बदनाम करने वाले बीएमओ. को तत्काल निलंबित करने की मांग करेगें। इसके बाद भी दोषी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही न होने पर राजधानी के संयुक्त संचालक कार्यालय का धेराव प्रदर्शन किया जावेगा। बी.एम.ओ. छूरा के द्वारा डॉ. प्रजापति द्वारा अधिनस्थ स्वास्थ कर्मचारियों को धमकाने, असंवेदनशील व्यवहार करने, तानाशाही रवैया अपनाने, हठधर्मिता करने से जिले में व्यापक नाराजगी है। आज का धेराव कार्यक्रम प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध गरियाबंद जिला अध्यक्ष देव पड़ौती, व स्वास्थ संयोजक संध प्रदेशाध्यक्ष टार्जन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रवीण डिडवंशी प्रदेश सचिव, सरोज बाधमार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, के.रिजवी महिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभार, आर.के.अवस्थी महामंत्री, सुरेश पटेल संभागीय अध्यक्ष, अजय साहू संभागीय उपाध्यक्ष, खिलेश्वर साहू संभागीय सचिव, के नेतृत्व में जिला, तहसील, विकासखण्ड के कर्मचारी प्रातः 10 बजे गौरवपथ स्थित कर्मचारी भवन रायपुर से गरियाबंद कूच करेगें। इस प्रदर्शन से आज होने वाले कोविड टीकाकरण, 28 प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। संध के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव सुरेन्द्र त्रिपाठी, विमलचंद्र कुण्डू, सी.एल.दुबे, नरेाश वाढ़ेर, आलोक जाधव, श्रीकांत मिश्रा, आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल से ऐसे अभद्र स्वास्स्थ अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। अन्यथा प्रदेश के स्वास्ाि कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा हेतु प्रांतव्यापी आंदोलन का विस्तार करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *