रायपुर : नवगठित छत्तीसगढ़ी भाषी राज्य छत्तीसगढ़ी की जनभाषा को संवैधानिक राजभाषा का दर्जा दिलाने हेतु सफल जन आंदोलन चलाने वाले छत्तीसगढ़ी राजभासा मंच का पुनर्गठन किया गया है. अब मंच के संयोजक डॉ. वैभव बेमेतरिहा और मंच के सरंक्षक नंदकिशोर शुक्ल बनाए गए हैं. बता दें कि बिलासपुर प्रेस क्लब में सन् 2007 में कलमकार-कलाकार-साहित्यकार-पत्रकार जैसे सभी प्रकार के बुद्धिजीवियों-समाजसेवियों को संगठित कर छत्तीसगढ़ी राजभासा मंच बनाया गया था. मंच का उद्देश्य सामाजिक जन-जागरण के साथ छत्तीसगढ़ी को प्राथमिक शिक्षा और सरकारी काम-काज की भाषा बनाना है.
छत्तीसगढ़ी राजभासा मंच पुनर्गठित, डॉ. वैभव बेमेतरिहा बने संयोजक
