प्रांतीय वॉच

केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार कांकेर के नक्सली क्षेत्र में पहुंचे

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पिछली कुछ नक्सली वारदातों के मद्देनज़र केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के, विजय कुमार के द्वारा उत्तर बस्तर कांकेर ज़िले के नक्सल प्रभावित थाना, छोटे बेटिया आकर दिनांक 29 नवंबर को नक्सली गतिविधियों के संबंध में बीएसएफ के अधिकारियों तथा जिला पुलिस बल कांकेर के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के एडीजी विवेकानंद सिन्हा एवं संजीव सिन्हा आईजी आइटीबीपी भी बैठक में शामिल हुए।श्री विजय कुमार के द्वारा सुरक्षा बलों को ग्रामीण जनता की सुख सुविधाओं पर ध्यान देते हुए सड़क पुल निर्माण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नक्सल गतिविधियों को रोकने दिशा निर्देश दिए गए तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त ,सर्चिंग कर एवं सूचना संकलन करके नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाने हेतु सुरक्षा बलों के अधिकारियों को रणनीति बनाने सुझाव दिया गया। मीटिंग में सुरक्षा सलाहकार , विजय कुमार , विवेकानंद सिन्हा एडीजी छत्तीसगढ़ पुलिस श्री संजीव रैना आई जी आइटीबीपी बीके मेहता आईजी एसएस दवास डीआईजी बीएसएफ टीपीएस सिद्धू डीआईजी बीएसएफ, शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक, धनंजय मिश्रा कमांडेंट बीएसएफ 32 बटालियन एवं एसडीओपी पखांजूर मयंक तिवारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *