प्रांतीय वॉच

समितियों में निर्बाध व व्यवस्थित रूप से धान उपार्जन सम्पन्न कराने हेतु 14 सहायक समिति प्रबंधकों का किया गया फेर बदल

Share this
  • कोचियों तथा बिचौलियों को बिल्कुल संरक्षण नहीं, अधिकारी निभाएं अपनी जिम्मेदारी:-कलेक्टर

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानी है, शासन के मंशा अनुरूप पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी की जायेगी तथा कोचियों-बिचौलियों का धान बिल्कुल नहीं खरीदा जायेगा। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने धान खरीदी को लेकर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ-साथ खरीद से जुड़ी तैयारियों सूक्ष्म समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कोचियों तथा बिचौलियों को बिल्कुल संरक्षण नहीं दिया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टर श्री कुमार ने धान उपार्जन केंद्रों में लम्बे समय से पदस्थ समिति प्रबंधकों का स्थानांतरण किया है ताकि समितियों में निर्बाध व्यवस्थित रूप से धान उपार्जन सम्पन्न हो। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने 14 सहायक समिति प्रबंधकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार महाराजगंज के सहायक समिति प्रबंधक श्री दीपक मिंज को बलरामपुर, चान्दो के फिरोज अंसारी को महाराजगंज खरीदी प्रभारी, बलरामपुर के श्री रघुनाथ को चांदो, बड़कागांव के भगवत प्रसाद को वाड्रफनगर, वाड्रफनगर के नागेन्द्र कुमार को रघुनाथनगर, विरेंद्रनगर के सुनील यादव को डिण्डो, राजपुर के शिवप्रताप सिंह को बरियो, बरियो के बसंत जायसवाल को जिगड़ी, धंधापुर के रामनाथ पैकरा को राजपुर, जिगड़ी के कमल यादव को धंधापुर, सेवाऱी के मुकुंदराम को जमड़ी तथा जमड़ी के सहायक समिति प्रबंधक श्री सुदेश को सेवारी का खरीदी प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार बड़कागांव के बारदाना प्रभारी अमित गुप्ता को बड़कागांव का खरीदी प्रभारी तथा विरेन्द्रनगर के ऑपरेटर दिनेश यादव को विरेंद्रनगर का ही खरीदी प्रभारी बनाया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *