प्रांतीय वॉच

गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) |  गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 29 नवंबर, 2021 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया एवम संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। वे आज सुबह इस्पात भवन पहुंचे जहां संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया | ततपश्चात महामहिम राज्यपाल के समक्ष संयंत्र के निष्पादन पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया | उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की | प्रस्तुतिकरण के पश्चात महामहिम एवं उनका दल संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दास गुप्ता के साथ सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर के लिए रवाना हुए। सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में उन्हें संयंत्र की सुरक्षा नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। अपने भिलाई प्रवास के दौरान उन्होंने संयंत्र के माॅडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल का भ्रमण किया। जहां उन्होंने हॉट मेटल, क्रूड इस्पात और विश्व की सबसे लंबी रेल के उत्पादन की प्रक्रिया को नजदीक से देखा। महामहिम राज्यपाल के साथ संयंत्र भ्रमण के दौरान सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दास गुप्ता , ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |  गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 29 नवंबर , 2021 को भिलाई प्रवास में 20 से अधिक बीएसपी स्कूल व डीएवी स्कूल के शिक्षकों व बच्चों से मुलाकात की। भिलाई निवास में लगभग 100 छात्र उपस्थित थे जिसमें डीएवी अंतागढ़, राजहरा, हिरी और नंदिनी के छात्र भी शामिल थे | माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने छात्रों के साथ बातचीत की तथा उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के शिक्षा नीतिय |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *