भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | रिसाली स्थित मधुरम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के सभागार में आज कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना बायोडाटा व आवेदन दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री व केबिनेट मंत्री मो. अकबर, मंत्री ताम्रध्वज साहू गिरिश देवांगन, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर व तुलसी साहू की मौजूदगी में सभी वार्ड क्र. 1 से 40 के नगर निगम रिसाली के प्रत्याशियों ने अपना बायोडाटा सौंप कर अलग अलग वार्डों से अपनी दावेदारी की साथ ही टिकिट की मांग कांग्रेस के लोगों ने की | सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना बॉयोडाटा कांग्रेस के आलानेताओं को सौंपा। बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में इरफान खान, अरूण सिंह सिसोदिया,जितेंद्र साहू, बृजमोहन सिंह, राजेश शर्मा, केशव बंटी हरमुख, अतुलचंद साहू, केशव बंछोर भी व्यवस्था बनाने में डटे हुए थे |
- ← सभी रामभक्तों के प्रयास से दुर्ग – भिलाई हुआ भगवामय, हजारों की संख्या में बाईक रैली में हुए शामिल
- जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू ने किया मितानिन बहनों का सम्मान →