भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत आज धर्मांतरण के विरूद्ध सर्वसमाज को सार्थक संदेश के लिए विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर पूरे प्रदेश एवं देश में एकता का नया संदेश दिया है। भिलाई- दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए निकली इस रैली का स्वागत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने करते हुए समिति के अभियान की सराहना करते हुए सभी रामभक्तों की हौसला आफजाई की। वहीं दुर्ग गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा कमेटी ने भी रैली का भव्य स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस अभियान को समर्थन देने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों, समिति के कार्यकर्ताओं और हजारों आमजनों का आभार व्यक्त करते हुए धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के अभियान का संकल्प लिया | रैली की शुरूआत लाल मैदान पावर हाउस से की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। रैली नंदिनी रोड होते हुए छावनी चौक, स्व. बीरा सिंह चौक, केनाल रोड होते हुए टाउनशिप पहुंची जहां सेंट्रल एवेन्यू से वायशेप ब्रिज होते हुए दुर्ग मालवीय नगर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक, कचहरी चौक होते हुए शिव मंदिर शिवनाथ नदी पहुंची। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक में रैली का भव्य स्वागत किया | पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने इस सभा को संबोधित करते हुए समिति द्वारा की गई इस अभिनव पहल की सराहना की |
- ← गुरु घासीदास ब्लॉक के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया
- टिकट पाने की उम्मीद लेकर पहुंचे कार्यकर्ता मंत्रियों के पास , सौंपा बायोडाटा मंत्री मोहम्मद अकबर , ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेताओं ने प्रत्याशियों की टटोली नब्ज →