* श्रमिकों की समस्याएं सुन शीघ्र निराकरण करने की कही बात
बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल एकदिवसीय बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रवास पर पहुंचे | अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में पार्षदो एवं जनप्रतिनिधियो के साथ मंडल के विभिन्न योजनाओ के संबध में चर्चा की गई एवं जमीनी स्तर पर योजनाओ की पहूंच सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की अपील की गई | तत्पश्चात उन्होंने श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ बैठक कर मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की एवं शासन के मंशा अनुरूप लक्ष्य हासिल करने हेतु निर्देशित किया |
निर्धारित कार्यक्रम के अंतिम चरण में अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल जिला मुख्यालय स्थित हाईस्कूल ग्राउण्ड में संयुक्त श्रमिक सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | सम्मेलन मे सफाई , रसोईया एवं अन्य श्रमिक संघ के श्रमिक उपस्थित हुए तथा श्रमिक संघो द्वारा अपने विभिन्न मांगो एवं समस्याओं से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।अध्यक्ष ने श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र इसका निराकरण करने की बात कही। उन्होंने भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में श्रमिको से चर्चा की। श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश, जिला, एवं ब्लाक स्तर के श्रमिक संघो के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहें । सम्मेलन के अतः में मंडल द्वारा संचालित योजना, मुख्यमंत्री मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना कें अन्तर्गत सात लाख रूपये का चेक, भगीनि प्रसुति सहायता योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को बीस हजार रूपये का एवं नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को दो लाख पैंसठ हजार पांच सौ रूपये का चेक हितग्राहियो को वितरित किया गया | श्रमिक सम्मेलन में अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के साथ अनिल सिंह कर्नल , संतोष सिंह राजा चौबे, दानिस रफीक, चन्द्रमणी पाठक, मो0 अख्तर, मनोज गुप्ता, श्रम पदाधिकारी नितेश विश्वकर्मा एवं जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहें |