(बिलासपुर ब्यूरो ) | अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के द्वारा बिलासपुर नगर निगम के उपायुक्त खजॉची कुम्हार को कोरोना , बिलासपुर शहर , अरपा मैया की सेवा , शिक्षा, स्वच्छता व अन्य गतीविधीयो में किये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया | खजॉची कुम्हार के द्वारा सदैव आगे बढ़कर शहर के विकास के लिये होने वाले प्रत्येक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेकर मुहीम को सफल बनाये है और सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे है |
कार्यक्रम का संचालन अरपा अर्पण महाअभियान समिती के संस्थापक/ अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे के द्वारा किया गया, जगजीत सिंह व डॉ श्रीश मिश्रा के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर , आर. वर्मा के द्वारा पुष्प हार व समस्त सदस्यों द्वारा पुष्प व पौधा भेंटकर खजॉची कुम्हार का स्वागत किया गया व समस्त सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे, खजॉची कुम्हार के द्वारा अपने कर्तव्यपालन व सदैव आम जनता की सेवा ही जीवन का लक्ष्य होना बताया व सदैव इसी तरह कार्य करते रहने का आश्वासन दिया । सम्मान समारोह में जगजीत सिंह, आर. सी . वर्मा , डॉ. श्रीश मिश्रा, जय पाठक, दिग्विजय पाठक, बसंत जायसवाल, डॉ आलोक मिश्रा, रवी पटेल, अनुराग मिश्रा, आशुतोष शर्मा, आदर्श दुबे, मोटु भाई, श्री प्रकाश तिवारी, अमितरंजन पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर, संजय जायसवाल, राजा पाण्डेय, आशिष अग्रवाल, जयंत श्रीवास्तव व श्याम मोहन दुबे उपस्थित रहे |