(रायपुर ब्यूरो ) | गुरु घासीदास ब्लॉक के पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड में महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर भाजपा की कथनी और करनी लोगों तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं और जो जन कल्याणकारी कार्य कांग्रेस की सरकार ने 3 साल में छत्तीसगढ़ में किया है | उसको भी बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी , ब्लॉक प्रभारी अमित शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बग्गा , पार्षद शीतल कुलदीप एवं वार्ड के समस्त बूथ अध्यक्ष कमेटी आदि समस्थ वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थिति थे |
- ← भूपेश सरकार ने की राज्य के गरीबों की उम्मीदों की हत्या :- विकास धर दीवान , पीएम आवास के लक्ष्य वापसी को लेकर भाजपाइयों ने राज्य सरकार को बताया निकम्मा
- सभी रामभक्तों के प्रयास से दुर्ग – भिलाई हुआ भगवामय, हजारों की संख्या में बाईक रैली में हुए शामिल →