नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | भाजपा में संगठन विस्तार का कार्य उसके कार्यकर्ता ही करते हैं और इसके लिए संगठन की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य मंडल के कार्यकर्ताओं को करना चहिए। यह बात प्रभारी व जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने नवागढ़ मण्डल की मंडल कार्यसमिति की बैठक में में कही। शनिवार को नवागढ़ मंडल की कार्यसमिति बैठक महामाया मन्दिर में सम्पन्न हुई। जिसमें भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्च जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। प्रभारी वर्मा ने पदाधिकारियो को स्पष्ठ निर्देश दिए किये जो काम करेगा उसी को दायित्व मिलेगा, घर बैठने वालों के लिए अन्य बहोत से काम है |
जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है और इसमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जिसे जो दायित्व दिया जाता है उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा के साथ करता है। यही कारण है कि भाजपा को कार्यकर्ता आधारित दल कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता न सिर्फ राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करता है, अपितु संगठन की निष्ठा का पालन करते हुए अपने सामाजिक दायित्व को भी निभाता है। श्री दीवान ने आगामी सहकारिता चुनाव में मण्डल पदाधिकारियो को बेहतर तालमेल बैठकर हर समिति में पार्टी का पैनल तैयार करने के लिए निर्देशित किया औऱ कहा कि हम सत्ता पक्ष से कही ज्यादा मजबूत है इसलिए चुनाव में किसी भी दावेदार को सत्ता से घबराने की जरूरत नही है। चुनाव में पूरा संगठन साथ मे खड़ा है। मण्डल अध्यक्ष साहू ने कहा कि अभी सामने सोसायटी चुनाव है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के पैनल को जिताना है। क्योंकि किसानों से जुड़े चुनाव में जीत लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। बैठक का संचालन महामंत्री मिन्टू बिसेन एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री सुरेश साहू ने किया |
बैठक में भाजयूमो अध्यक्ष सुरेश निषाद, महेश टण्डन, रितेश मिश्रा, जित्तू भुवाल, सुधेश श्रीवास्तव, बिंदिया मीरे, सरिता कुंभकार, कुलेश्वर सिंहा, प्रणय दीवान, धनीराम रजक, टिकम गोस्वामी, दुर्जन साहू, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, दिनेश साहू, मोहन चेलक, जेपी ठाकुर सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |