रतनपुर ब्यूरो (शुभम श्रीवास ) | आल इंडिया राहुल गांधी ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर राजोरा व प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा की सहमति व सलाहकार सत्येन्द्र कौशिक की अनुशंसा पर आकाश यादव की सक्रियता काम करने की छमता और संगठन के प्रति आस्था को देखते हुवे व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है राहुल गांधी की नीतियों एवं विचारों का प्रचार-प्रसार कांग्रेस पार्टी को एक मजबूती प्रदान करने के लिए आकाश यादव को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है आकाश ने अपने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया है | इनकी नियुक्ति पर बंटी बैसवाड़े, कमलेश निर्मलकर,,सागर निषाद,चरण दास सहित आदि लोगो में हर्ष व्यक्त किया है एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने बधाई दी है |
- ← एसईसीएल बिलासपुर में मनाया गया संविधान दिवस
- अच्छे दिन ले लो , 70 रुपए वाले पेट्रोल , 4 सौ रुपए रसोई गैस वाले दिन दे दो :- मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल →