संजय महिलांग/नवागढ़। नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में बीते कल बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल एक साइकिल को पार्किंग से चोरी कर के फरार हो गये और आज गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने महाविद्यालय परिसर में शराब पीकर आ के छात्र छात्राओं से बदतमीजी से बात की गाली गलौज की घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने तत्काल इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सैकड़ों छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर के साथ थाना प्रभारी के नाम पर थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया l
और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन नगर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया की तत्काल महाविद्यालय की पार्किंग पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए अन्यथा महाविद्यालय नवागढ़ में छात्रों के द्वारा उग्र से उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी केवल व केवल महाविद्यालय की होगी l महाविद्यालय नवागढ़ के मीडिया प्रभारी व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने बताया की इस किस्म की घटना महाविद्यालय मे घटित होने के बावजूद महाविद्यालय परिसर मौन बैठा है l जिसके लिए महाविद्यालय की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है और तत्काल जनभागीदारी मत से सीसीटीवी कैमरा लगावाने की मांग की |