प्रांतीय वॉच

शकुन्तला साहू ने विभिन्न ग्रामों में 26 लाख 50 हज़ार रुपये सुगम सड़क पक्का रोड़ निर्माण की भूमिपूजन की

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा के ग्राम सरखोर हाई स्कूल पहुँच मार्ग अहिल्दा हाई स्कूल पहुँच मार्ग एवं बरदा में हाई स्कूल पहुँच मार्ग की भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना बनाई गई है। योजना के जरिए अभी तक मुख्य मार्गों से पक्की सड़क से नहीं जुड़े सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं पक्के बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे। सुश्री शकुन्तला ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा। इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य गुरुदयाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष लवन देवीलाल बार्वे महामंत्री नरेंद्र वर्मा बिरेन्द्र बहादुर कुर्रे प्रताप डहरिया मृत्युंजय वर्मा अभिषेक पांडेय बनवारी बार्वे रूप चंद मनहरे कमल नारायण प्रजापति ओमप्रकाश प्रभुवा प्रकाश बार्वे रज्जू वर्मा विनोद अनंत सरपंच जगरी बाई कुर्रे जनपद सदस्य गिरजा बाई बंजारे गीता राम कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि कौशल साहू गणेश डहरिया रूपलाल कठोत्रे कीर्तन देवी बसंती लसेल आशा पटेल भगवती कुर्रे संतोषी साहू ग्राम अहिल्दा में सरपंच झब्बू लाल साहू पोस कुमार साहू अंकित साहू छोटेलाल साहू टिहलु राम साहू बरदा से सरपंच अनिल खूंटे धर्मेंद्र खूंटे लाला वर्मा रघु वर्मा योगेश वर्मा धनीराम विकास बांधे रोहित खांडे आशीष वर्मा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *