तापस सन्याल/भिलाई : एसबीएस हॉस्पिटल ( वीरा सिंह ) द्वारा 28 नवंबर रविवार निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 3 दिन की दवाई मुफ्त हाई ब्लड प्रेशर शुगर के मरीज हृदय या छाती संबंधित समस्या, हाथ पैर जोड़ों में दर्द की समस्या, टाइफाइड व पीलिया ,सर्दी खांसी या पुरानी मरीज ,त्वचा रोग से , संबंधित बीमारी के लिए एवं महिलाओं के लिए मलद्वार में मस्सा सूजन दर्द होना ,मलद्वार से खून आना मल त्याग ने में कठिनाई, वह त्यागने के बाद दर्द होना ,कब्ज हुआ पेट, संबंधित बीमारियों सभी के लिए रविवार 10:00 से 2:00 तक निशुल्क परामर्श व चिकित्सा एसबीएस हॉस्पिटल में कृपा रजिस्ट्रेशन कराएं पावर हाउस सुजुकी शोरूम के पास l
एसबीएस हॉस्पिटल द्वारा 28 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श
