तुमगांव : नगर पंचायत तुमगांव में मितानिन दिवस पर मितानिनो को श्रीफल व बॉटल कप देकर सम्मान किया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यो एवं योगदान की सराहना किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर ने कहा नगर मे स्वच्छता व स्वास्थ्य के दिशा मे मितानिनो का महत्वपूर्ण योगदान है इनके द्वारा नगर के लोगो को चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने मितानिनो को श्रीफल भेंट करते हुए कहा इस कोरोना काल मे बिना किसी भेदभाव के मितानिनों ने लोगो के घर घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है या कहा आये तो मितानिन स्वास्थ्य क्षेत्र मे पहली सीढी है जो हमेंशा मदद के लिये तैयार रहती है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी पार्षदगण ,श्री गौतम सिन्हा ,श्री गंगा निषाद ,श्री गजेंद्र साहू ,श्री मति सरस्वती मूर्ति ,श्री मति नीरा साहू ,श्री मति अन्नपूर्णा निर्मलकर, श्री मति उमा देवी नायक , एल्डरमेन हर्ष शर्मा ,वरिष्ठ नागरिक चैनु साहू ,होरीलाल निर्मलकर ,दादूराम नायक , कु. सुनीता उइके , एमटी सुनीता यादव, एस पी एस ममता यादव , सीमा शर्मा ,मीरा यादव ,हेमिन निषाद , मंजू निर्मलकर ,लोकेस्वरी यादव, टुकेस्वरी ध्रुव,केसरी साहू, नोकेश्वरी साहू, मौजूद रहे।
मितानिन दिवस पर मितानिनो का किया गया सम्मान, कार्यो की सराहना
