रायपुर वॉच

निकाय चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस की पहली बैठक, रणनीति से लेकर पार्षद उम्मीदवारों पर चर्चा; दावेदारों की सूची लेकर पहुंचे पर्यवेक्षक और अध्यक्ष

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 15 शहरों में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन कांग्रेस ने बड़ी रणनीतिक बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को दोपहर बाद 2 बजे से प्रस्तावित है। इसमें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होने वाले हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, इस बैठक में चुनाव वाले शहरों में नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षक और संबंधित जिलों के अध्यक्ष को बुलाया गया है। इसमें नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने बुधवार को दिन भर प्रभार वाले शहरों-कस्बों में बैठक कर कार्यकर्ताओं को टटोल लिया है। पार्षद चुनाव में टिकट के दावेदार की शुरुआती सूची भी उनके पास है। इस बैठक में इस सूची पर भी चर्चा होगी। वहीं पहले से कराए जा रहे सर्वेक्षण के आधार पर आए नामों की भी चर्चा की जाएगी। चुनावी रणनीति के हिसाब से भी यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पिछले चुनाव संशोधन के बाद महापौर का चुनाव सीधे जनता के वोटों से नहीं हो रहा है। पार्षदों में से ही किसी को महापौर चुना जाना है। ऐसे में चार नगर निगमों में महापौर पद के कई दावेदारों के बीच संतुलन साधना सबसे बड़ी चुनौती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की बैठक में चारो शहरों के ऐसे पार्षद दावेदारों के नाम पर विचार होगा, जो महापौर की दावेदारी भी ठोक रहे हैं। नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्षों के लिए भी ऐसी ही कवायद होनी है।

शनिवार से जारी होगा नामांकन पत्र
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 27 नवंबर से चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके साथ ही सभी 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र भी उसी दिन से ही मिलने लगेंगे। ऐसे में टिकट के दावेदारों की भागदौड़ मची हुई है। बहुत से लोग सुबह से ही राजधानी पहुंच गए हैं। वे विभिन्न मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपना नाम आगे बढ़ाने की सिफारिश कर रहे हैं।

बैठक में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, डॉ प्रेम साय सिंह, ताम्रध्वज साहू, डॉ शिवकुमार डहरिया, मोहम्मद अकबर, अनिल भेड़िया, गुरु रुद्र कुमार, अमरजीत भगत, सांसद ज्योत्सना महंत, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र यादव , अम्बिका सिंहदेव, शिशुपाल सोरी, गुरुदयाल सिंह, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री द्वय रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक, जिला अध्यक्ष, जिला के प्रभारी मंत्री, जिला संगठन के प्रभारी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *