प्रांतीय वॉच

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला बलौदाबाजार के पदाधिकारियों की बैठक 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा

Share this

बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपेई ) | सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला बलौदाबाजार का पदाधिकारियों का गठन व निर्वाचन किया जायेगा जिसमें आप सभी उपस्थित रहे दिनांक 28/11/2021दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे नैनदास स्मृति स्थान बलौदाबाजार मे रखा गया है जिसमें समाजिक कार्यकता,अधिकारियों,कर्मचारी, साटीदार ,भडारी उपस्थित रहे |

यह जानकारी आनंद घृतलहरे जिलाध्यक्ष सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति बलौदाबाजार, राजकुमार पात्रे मोहन बंजारे,नरेन्द्र बंजारे, गणेश बघेल, बनवारी बार्वे, देवनारायण बाधे,विनोद चेलक,जित्तु नवरगे, श्याम रतन कुर्रे,मुन्ना लाल मनहरे, सहदेव जोशी, मैनेजर डहरिया, रंजीत सोनवानी, नीलकमल आजाद, कृष्णा जागडे जगमोहन घृतलहरे, देवेन्द्र चतुर्वेदी,धर्मेंद्र खुटे,रवि डन्डो आदि जानकारी दिया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *