क्राइम वॉच

प्रेमिका की बेटी पर बुरी नजर रखता था प्रेमी, मां-बेटी ने कर दिया कत्ल

Share this

नोएडा : पुलिस ने नोएडा एक्सटेंशन से एक कत्ल के आरोप में मां और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट, चाकू, खून से सना कंबल और मृतक का मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. कुछ समय पहले बिसरख इलाके में 18/19 नवंबर की रात एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

हत्या के आरोप में मां और बेटी अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि मृतक और महिला पड़ोस में रहते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का आरोप है कि वो उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखता था और उसके साथ छेड़खानी करता रहता था. कई बार मृतक को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन उसकी हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

मृतक और महिला के बीच थे प्रेम संबंध

इससे परेशान होकर महिला ने उनकी हत्या की साजिश रची और मौके पाकर मां-बेटी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के जुर्म में पुलिस ने मां- बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला बिहार के दरभंगा की रहने वाली है.

महिला की बेटी पर बुरी नजर रखता था शख्स

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल किए गए दो चाकू, मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन के अलावा उसके कपड़े भी बरामद किए हैं. कत्ल के वक्त मां-बेटी ने जो कपड़े पहने थे वह भी बरामद किए गए हैं. उन पर खून के निशान मिले हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *