- वित्तीय प्रभार वाले सी ई ओ नहीं होने से पंचायतों का भुगतान लटका
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : जनपद पंचायत कसडोल के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण कुमार भारती के शासन के आदेशानुसार प्रशिक्षण पर चले जाने से जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप्प हो गए हैं , जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को अनेक प्रकार के व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ से जनपद पंचायत कसडोल में तत्काल प्रभारी सी ई ओ नियुक्त करने की मांग की है ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा 2018 बैच के लोक सेवकों सहायक संचालक पंचायत के अधिका – रियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इसी कड़ी में जनपद पंचायत कसडोल के प्रभारी सी ई ओ प्रवीण कुमार भारती ने शासनादेश का हवाला देते हुए अपने कार्यलय के पत्र क्र / 3670 / जपं / 2021 दिनांक 3 / 11 / 2021 के द्वारा विकास विस्तार अधि – कारी मंशा राम ध्रुव को प्रशिक्षण उपरांत कार्यभार ग्रहण करने तक जनपद पंचायत सी ई ओ के प्रशासनिक कार्य का प्रभार सौंपकर प्रशिक्षण में चले गए हैं।
शासनादेश के अनुसार जनपद पंचायत के प्रभारी सी ई ओ प्रवीण कुमार भारती का प्रशिक्षण कार्य 8 / 11 / 2021 से 10 / 12 / 2021 तक पूरे एक महीने का है । ऐन दीवाली त्योहार के पूर्व जनपद सी ई ओ के प्रशिक्षण पर चले जाने एवं किसी अन्य को वित्तीय प्रभार नहीं सौंपे जाने से ग्राम पंचायत के सरपंचों को अनेक प्रकार के व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायतों के विकास कार्य एक तरह से पूरी तरह ठप्प हो गए हैं ।
गोठान सहित अन्य कार्यों के संचालन ठप्प होने से अधिकारियों द्वारा कार्य संचालन के लिए सरपंच सचिव को बार बार कहा जा रहा है लेकिन उनके व्यवहारिक परेशानियों की ओर अधिकारी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जनपद में वित्तीय प्रभार वाले सी ई ओ नहीं होने के कारण पिछले आठ दस माह पूर्व पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का भुगतान जनपद में लंबित है , भुगतान नहीं होने से सरपंच , सचिव दुकानदारों के तकादों से बेवजह परेशान हो रहे हैं ।
दुकानदारों के तकादों से परेशान सरपंच ,सचिवों ने जनपद में पूर्ण कालिक सी ई ओ नियुक्त करने सरपंच संघ के अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के सभापति गोरेलाल साहू , क्षेत्रीय विधायक शकुं – तला साहू एवं जनप्रतिनिधियों का अनेकों बार ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन परिणाम आज तक शून्य है । ग्राम पंचायत सरपंच , सचिवों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनपद में पूर्ण कालिक सी ई ओ नियुक्त करने की मांग की है ताकि ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके ।

