रायपुर : ‘लक्ष्य छत्तीसगढ़’ लोधी समाज के बच्चों के भविष्य को संवारने वाली शैक्षणिक संस्था है, जिसके द्वारा लोधी समाज के बच्चों के शैक्षणिक ज्ञानवर्धन के लिए दिनांक 13 नवंबर से 20 नवंबर तक राज्य स्तरीय शैक्षणिक अध्ययन यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा में दो बसों में 104 छात्र छात्राएं तथा 16 सदस्यीय लक्ष्य की टीम थी। टीम में छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए।
इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक, प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण करवाते हुए ज्ञानवर्धन करना था। यह यात्रा 13 नवंबर को लोधी भवन, डोंगरगढ़ से प्रारंभ होकर विवेकानंद आश्रम नारायणपुर, दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, चित्र कोट एवं तिरथगढ़ जल प्रपात, कुटुमसर गुफा जगदलपुर, गंगरेल बांध धमतरी, चंपारण मंदिर, सिरपुर, गिरौदपुरी, चंद्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर, किलकिलेश्वर महादेव मंदिर पत्थलगांव, दलदली, उल्टा पानी, टाइगर पॉइंट मैनपाट, बाल्को कोरबा, पाली चैतुरगढ़, उच्च न्यायालय बिलासपुर इत्यादि का भ्रमण करते हुए 20 नवंबर को सकुशल वापस अपने घरों को पहुंचे ।
इस शैक्षणिक अध्ययन यात्रा को सार्थक बनाने के लिए लक्ष्य छत्तीसगढ़ के द्वारा सभी बच्चों को पेन और डायरी का वितरण किया गया था, जिसमें सभी स्थलों के संबंध में गाइड द्वारा बताए गए जानकारियों को लिखा गया । यात्रा के दौरान बच्चों का एक क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें यात्रा से संबंधित स्थलों के बारे में प्रश्नोत्तरी रखी गई थी। इस यात्रा के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, कबड्डी, डांस, गीत गायन, क्विज कांटेस्ट, वाद विवाद का भी आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चों को नगद राशि, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस यात्रा का विभिन्न क्षेत्रों में कई संस्था एवं समाजों द्वारा स्वागत किया । इसमें मुख्य रूप से रायपुर जिला लोधी क्षत्रिय समाज एवं श्री हरदेव लोधी समाज आरंग के द्वारा आरंग में पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत किया गया, उनके द्वारा बच्चों को जलपान वितरण किया गया। इसके पश्चात पत्थलगांव में अग्रवाल महासभा द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार, फाइल फोल्डर, बैग, पेन, चॉकलेट, बिस्किट वितरण किया गया। इसी तरह से लोधी समाज सक्ति, जिला जांजगीर तथा पथरिया के समाजसेवी श्री घनश्याम वर्मा जी के द्वारा यात्रा दल का स्वागत किया गया तथा बच्चों को शुभकामनाएं दी।
यह यात्रा लक्ष्य स्वयं सेवकों, सामाजिक बंधुओं, पालकों तथा छात्र-छात्राओं के अनुशासन से यह ऐतिहासिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है । यह यात्रा इस अर्थ में ऐतिहासिक रही कि अब तक किसी भी समाज या संस्था के द्वारा आठ दिनों की दीर्घावधि तथा राज्य स्तरीय इतनी व्यापक यात्रा आयोजित नहीं की गई, जिसमें इतने बच्चे अलग-अलग जिलों के गांव एवं शहरों से सम्मिलित हुए हों।
यात्रा दल के संचालन में मुख्य रूप से संयोजक चैन दास जंघेल, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंगौर, महासचिव डॉ अशोक कुमार वर्मा, प्रचार सचिव श्री फत्तेलालचंदेल, श्री गया राम, श्री मनोहर वर्मा तथा महिला सदस्य श्रीमती सावित्री जंघेल, श्रीमती बिंदिया वर्मा, श्रीमती सिंगौर जी शामिल रही।