संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 11 सोसाइटी के पास सरकारी ट्यूबेल से पानी का रिसाव लगातार जारी हैं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसे ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बेमेतरा के जिला अध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ शासन के पानी बचाओ अभियान को सिर्फ कागजों में संचालित होना बताया हैं एक ओर नगर पंचायत नवागढ़ के कई वार्ड पानी की संकट से गुजर रहा है और खारे पानी पीने को मजबूर हैं खारे पानी के बदले नदी का मीठा जल प्रदाय करने नदी से गली गली पाइपलाइन बिछाया गया है परंतु दुर्भाग्य है अब तक उसे शुरू नहीं किया गया है मात्र कागज में ही मीठा जल लोगों को मिल रहा है।
नवागढ़ में पानी का नहीं मोल: देवादास
