प्रांतीय वॉच

भद्रापाली मे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

Share this

कमलेश रजक/अर्जुनी : छ.ग. शासन द्वारा 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाये जाने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भद्रापाली मे शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुवे। सभी मितानिनों का पुष्प गुच्छ श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश वर्मा ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिनों का योगदान ग्रामीण क्षेत्रों मे निश्चित रूप से एक वरदान साबित हो रहा है। मेरे सभी मितानिन बहने धन्वाद के पत्र है मै इनके सम्मन मे उपस्थित होकर गौरान्वित महसुस कर रहा हूं। श्री वर्मा ने आगे कहा कि छग राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निःस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का सबसे शानदार उदाहरण है। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सरपंच रूपेन्द्र वर्मा सचिव भूषण वर्मा प्रमोद कुमार लाल श्रीमति सरोज सेंगर अंजनी साहू श्रीमति चित्रलेखा साहू टिकम साहू श्रीमति किरण वर्मा मिलन रजक भारती रजक आशा ध्रुव रमेश्वरी वर्मा मितानिन महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *