पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैेनपुर से महज 9 किमी दूर मैनपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग दबनई नाला के पास सड़क किनारे तेंदुआ ने एक मादा चीतल पर हमला कर शिकार किया और मादा चीतल के आधे हिस्से को तेंदुआ के द्वारा खा गया जहां उक्त घटना वन विभाग द्वारा सोमवार रात्रि का बताया जा रहा है। आज मंगलवार सुबह 10 बजे मादा चीतल का विधिवत पोस्टमार्टम कर वन विभाग द्वारा दाह-संस्कार किया गया है वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने इस घटना की पुष्टि की है। ज्ञात होे इन दिनों देहारगुड़ा, फरसरा, लूठापारा, छिन्दोला, लेड़़ीबहार के जंगल में तेंदुए की धमक से ग्रामीण दहशत में है शाम होते ही तेदंुआ गांव केे नजदीक तक आ जाता है जिससे खौफ का माहौल है। इस तेंदुए पर जब स्थानीय लोगों की नजर पडी तो इलाके में सनसनी फैल गई हैै वहीं आज मंगलवार को मैनपुर से 9 किमी दूर मुख्य मार्ग पर तंेदुए द्वारा चीतल का शिकार किया गया है जहां चीतल का आधा शव वन विभाग द्वारा बरामद किया गया है। दूसरी ओर मैनपुर से 12 किमी दूर नगरी मार्ग पर झरियाबाहरा फारेस्ट नाका के आसपास भी ग्रामीणों द्वारा तेदुआ को विचरण करते हुए देखा गया है जिससे ग्रामीण दहशत के मारे जंगल क्षेत्र नही जा पा रहे है।
मैनपुर दबनई नाला के पास तेंदुआ ने किया चीतल का शिकार
