प्रेमलाल पाल/धरसींवा : आयुर्वेद के प्रचार प्रसार एवं जन कल्याण हेतु प्रथम विकास खंड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन दिनांक 22 11 2021 को जनपद पंचायत धरसीवा परिसर में आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिविर में अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद सदस्य भूपेंद्र कसार, जनपद सदस्य यजेंद्र वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत परसतराई हेमंत वर्मा, उपसरपंच धरसीवा साहिल खान एवं डॉ रविंद्र आयुर्वेद अधिकारी थे. शिविर प्रभारी डॉ राज लक्ष्मी शर्मा के द्वारा आयुर्वेदिक जीवनशैली के विषय में उद्बोधन दिया गया साथ ही आभार प्रदर्शन किया गया. शिविर में समस्त सेवारत डॉ ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में कुल 393 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया शिविर में 187 मरीजों को आयुष काढ़ा पिलाया गया. 110 लोगों का रक्त संचर प्रशिक्षण किया गया जिसमें 14 मधुमेह के मरीज पाए गए. साथ ही 16 लोगों का हीमोग्लोबिन का भी परीक्षण किया गया.
आयुर्वेद के प्रचार प्रसार एवं जन कल्याण हेतु प्रथम विकास खंड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

