- ब्लॉक सहकारिता विस्तार अधिकारी ने जांच कर कानूनी कार्रवाही की बात कही
जानिसार अख्तर/लखनपुर : अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो में 98 लाख रुपए के खाद बीज ट्रैक्टर साउंड सिस्टम हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का है जहां निगरानी समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार पैकरा ने 98 लाख रुपए के इफको यूरिया हाइब्रिड धान बीज साउंड सिस्टम ट्रैक्टर की हेरा फेरी करने का आरोप पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा पर लगाया है। निगरानी समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि समिति प्रबंधक के पद से पृथक होने के बाद 18 नवंबर को पूर्व चांदो समिति प्रबंधक सुमित वर्मा के द्वारा पदभार ग्रहण करने पत्र प्रेषित किया गया था। जिसे लेकर निगरानी समिति की एक बैठक आहूत की गई बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के द्वारा बहुउद्देशीय योजना अंतर्गत चांदो समिति में ट्रेक्टर साउंड सिस्टम खरीदी की गई तथा इफको, यूरिया, हाईब्रेड धान ,बीज सहित मिट्टी तेल हेरा फेरी पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा के द्वारा किया गया था। समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा बहुउद्देशीय योजना अंतर्गत खरीदी किए गए ट्रैक्टर व साउंड सिस्टम सहित खाद बीज मिट्टी तेल सहित को चांदो समिति में जमा करवाए जाने को लेकर ब्लॉक सहकारिता विस्तार अधिकारी दीपा केरकेट्टा को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई है। उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
चांदो निगरानी समिति अध्यक्ष योगेश कुमार पैकरा
— निगरानी समिति अध्यक्ष योगेश कुमार पैकरा के द्वारा बताया गया कि पूर्व में संचालक मंडल द्वारा भारी अनियमितता करने के आरोप में पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा को पद से मुक्त कर दिया गया था साथ ही निगरानी समिति के सभी सदस्यों और अध्यक्ष के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 98 लाख रुपए के ट्रैक्टर साउंड सिस्टम खाद बीज मिट्टी तेल को चांदो समिति में लाकर पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा के द्वारा समिति में जमा किया जाए इससे पूर्व में भी कलेक्टर से लेकर अन्य विभागों में शिकायत की गई थी परंतु आज तक शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हम लोग शासन से ही मांग करते हैं कि जांच कर उचित कार्यवाही हो।
सहकारिता विस्तार अधिकारी दीपा केरकेट्टा
ब्लॉक सहकारिता विस्तार अधिकारी दीपा केरकेट्टा के द्वारा बताया गया कि पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा पूर्व में ही पद से मुक्त हो चुके हैं उनके द्वारा जो पदभार ग्रहण करने के लिए समिति में आवेदन दिया गया है वह सर्वथा गलत है। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि 98 लाख रुपए के जो खाद बीज साउंड सिस्टम और ट्रैक्टर का जो मामला सामने आया है। उसमें जांच कराते हुए कानूनी कार्यवाही पूर्व शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा के ऊपर की जाएगी।