अक्कू रिजवी/कांकेर : शहर में आज भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल का आगमन हुआ, जिन्होंने यहां पर संगठन कार्यों का जायजा लेते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की इसके बाद उन्होंने पत्रकार लोगों से भी वार्ता की । हमारे प्रतिनिधि द्वारा यह पूछे जाने पर कि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा डीज़ल पेट्रोल में राहत दिए जाने पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? बृजमोहन अग्रवाल ने उत्तर दिया कि भूपेश बघेल कई दिनों से जनता को घुमा रहे थे कि दाम कम करेंगे, कम करने वाले हैं।
इससे लोगों को आशा हो गई थी कि पांच दस तो कम कर ही देंगे। लेकिन आज जब उन्होंने घोषणा की तो पता चला कि” खोदा पहाड़ निकली चुहिया ” भूपेश बघेल शासन ने इतनी कम राहत दी है ,कुछ ही पैसों की , इससे अच्छा नहीं देते तो ठीक था। हमारी केंद्र सरकार ने तो ₹5 और ₹10 की राहत वास्तव में दी।
इसके अनुरूप ही वैट घटाते तो जनता को काफी राहत मिल सकती थी। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि हम लोग 2 साल बाद होने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे, क्योंकि यह जनता का भला नहीं कर सकती। किसानों को खरीदी का लाभ जल्दी नहीं मिल सके, इसलिए तारीख दिसंबर की रखी गई है ,साथ ही बारदाना के मामले में पिछले खरीदी में किसानों को ठगा गया था, यह अभी तक हम लोग भूले नहीं हैं। इस वर्ष भी इनका ठगी का कार्यक्रम चालू रहेगा। हम लोग चाहते हैं कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, इसके लिए भाजपा पहले भी आंदोलन करती आई है और आगे भी करेगी।