तापस सन्याल/भिलाई : शहर के विधायक देवेंद्र यादव ने आज sector-5 निवास में दिवाली मिलन समारोह रखा जिसमें सभी कांग्रेसी वह सभी पदाधिकारियों और संगठन के लोग एवं पत्रकारों को दिवाली मिलन समारोह में आमंत्रण दिए साथ ही साथ उन्होंने घर में सुंदरकांड का पाठ रखा जिसमें आरती करते हुए भिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव पूर्व महापौर नेता लोधी वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सिसोदिया नगर निगम भिलाई एमआईसी सदस्य और पार्षद लक्ष्मीपति राजू संदीप निरंकारी सीजू एंथोनी नीरज पाल भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए l
विधायक के घर दिवाली मिलन के साथ सुंदरकांड पाठ

