जबलपुर। सट्टा खिलवाकर अकूत कमाई करने वाले शातिर सटोरिया व उसके दोस्त पर पुलिस ने एक साथ शिकंजा कसा। रविवार रात सटोरियों के भेड़ाघाट स्थित फार्म हाउस व सरगना के भालदारपुरा कोतवाली स्थित घर में एक साथ दबिश दी। सटोरिए भारत व न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवा रहे थे। कार्रवाई के दौरान सट्टा किंग पवन उर्फ चीनी जैन, उसका बेटा पर्व, चीनी का साथी बबलू जैन उर्फ रूपाली समेत उसके तमाम गुर्गे फरार हो गए। कोतवाली के नरघैया में पवन उर्फ चीनी जैन की कन्या जोन नाम से महिलाओं के कपड़े व कास्मेटिक सामग्री की दुकान है। बबलू जैन उर्फ रूपाली चीनी का दोस्त है। कार्रवाई के दौरान दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच की तलाश की जा रही है।
यह है मामला :
भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार रात खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलवाने की सूचना मुखबिर ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को दी थी। मुखबिर ने बताया कि भालदारपुरा कोतवाली निवासी पवन जैन उर्फ चीनी अपने बेटे पर्व एवं दोस्त के बेटे अनिकेत साहू उर्फ अन्नू के साथ मिलकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है। चीनी घर से तथा गुर्गे लम्हेटाघाट भेड़ाघाट स्थित उसके साथी सटोरिया रूपाली के फार्म हाउस में सट्टा खिलवा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरगी सीएसपी प्रियंका शुक्ला, गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फार्म हाउस तथा सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने चीनी के भालदारपुरा स्थित घर पर दबिश दी।
फार्म हाउस में चौकीदार पकड़ा गया : भेडाघाट में पवन जैन के फार्म हाउस के बगल में बबलू जैन उर्फ रूपाली का फार्म हाउस है। चौकीताल निवासी अशोक सेन चौकीदारी करता है। वह दोनों फार्म हाउस की देखरेख कर चाबी अपने पास रखता है। पुलिस ने घेराबंदी कर अशोक को पकड़ लिया। अशोक ने बताया कि वह चीनी के फार्म हाउस में चौकीदारी करता है। 17 नवंबर को चीनी ने उसे जानकारी देकर चुनमुन, राजेश व अंकित को रूपाली के फार्म हाउस के सामने वाले कमरे में क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने भेजा था। तीनों को उसने फार्म हाउस की चाबी दे दी थी। जहां मैच की एक-एक गेंद पर सट्टे का दांव लगाया जा रहा था। मौके से एक लैपटाप, 12 मोबाइल, दो रिकार्डर, सात मोबाइल लगा एक बाक्स, मोपेड एमपी 20 एसपी 3967, मोटरसाइकिल एमपी 20 एमडब्ल्यू 1030 जब्त की गई। मोपेड चुनमुन तथा मोटरसाइकिल अंकित लोधी की बताई गई। अशोक सेन, चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश, अंकित लोधी तथा पवन उर्फ चीनी जैन के विरुद्ध भेडा़घाट में एफआइआर दर्ज की गई।
दरवाजा खुला तो सामने थी पुलिस : फार्म हाउस में कार्रवाई के दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने भालदारपुरा में पवन जैन उर्फ चीनी के घर पर दबिश दी। जहां अनिकेत साहू 21 वर्ष निवासी मंगलपुरा थाना तेजगढ़ जिला दमोह हाल पता पवन जैन का मकान ने दरवाजा खोला। पुलिस को देखकर वहां से दो सटोरिए भाग गए। गिरफ्त में आए अनिकेत ने बताया कि वह अपने सेठ पवन उर्फ चीनी जैन तथा पर्व जैन उर्फ चाटू के साथ मिलकर लंबे समय से क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है। तलाशी में अनिकेत के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी, 35 हजार 800 रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, एक चाकू मिला। अनिकेत को गिरफ्तार कर पुलिस चीनी व उसके बेटे पर्व की तलाश कर रही है।