रायपुर वॉच

रायपुर नाका समपार रेलवे फाटक क्र. 444, का यातायात बंद रहेगा

Share this

रायपुर : रायपुर रेल मंडल के स्थित रायपुर नाका समपार फाटक क्रमांक 444 (कि.मी. 864/22-24) उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक (अप लाईन एंव मिडिल लाईन ) की मरम्मत का कार्य दिनांक 23.11.2021 दिन मंगलवार को सुबह 08:00 बजे से 26.11.2021 दिन शुक्रवार को सुबह 08:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *