रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। बैठक में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट में दो प्रतिशत की कमी की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा इस फैसले से राज्य सरकार को करीब एक हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान होगा। पेट्रोल पर अब 24 और डीजल पर 23 फीसद वैट लगेगा। अभी तक दोनों पर 25 फीसद वैट लग रहा था। केंद्र सरकार के वैट कम करने के बाद राज्य में भी वैट कम करने की मांग भाजपा उठा रही थी। इसी को शनिवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया था। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर केंद्र वैट कम किए जाने के बाद राज्य सरकार ने पहले ही वैट कम करने के संकेत दे दिए थे। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की गई।
Breking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने की पेट्रोल-डीजल पर दो फीसद वैट कम करने की घोषणा, पेट्रोल पर अब 24 और डीजल पर 23 फीसद वैट लगेगा, अभी तक दोनों पर 25 फीसद वैट लग रहा था

