प्रांतीय वॉच

वैट में कटौती भूपेश मंत्रिमंडल द्वारा जनता को बड़ी राहत : कांग्रेस

Share this
  • भाजपाई एक्साइज ड्यूटी घटाने केंद्र के खिलाफ आंदोलन करें

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट में कटौती किये जाने का कांग्रेस ने स्वागत किया है। जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर रामानुजगंज के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल पर 1 रू. और डीजल पर 2 रू. की कटौती कर राज्य की जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। कांग्रेस पार्टी केंद्र से भी मांग करती है कि वह पेट्रोल-डीजल में बढ़ाये गये एक्साइज ड्यूटी को पूरा हटाये ताकि राज्य की जनता का पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिल सके। छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती करके यह बता दिया कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में जनता को राहत पहुंचाना है। छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कांग्रेस सरकार ने 1 भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं किया था, उसके बावजूद भूपेश सरकार ने जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिये वैट में कटौती किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज टैक्स को ढाई गुना बढ़ाया था तथा डीजल पर लगने वाले एक्साइज टैक्स को दस गुना बढ़ाया था। जब सरकार पर चौथरफा दबाव पड़ा तो मात्र 5 रू. और 10 रू. की कटौती किया। कोरोना काल में पेट्रोल पर 9.48 पैसे तथा डीजल पर लगभग 3.56 पैसे एक्साइज लगता था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ा दिया था। आज मोदी सरकार पेट्रोल पर 27.90 रू और डीजल पर 21.80 रू. एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। पेट्रोल और डीजल के दाम मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण बढ़े है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए एक्साइज ड्यूटी को पुराने दर पर कर देगी तो देश की जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। वैट कम करने की मांग करने वाले भाजपाई अब एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करें।
भारतीय जनता पार्टी समूचे तस्वीर को आधा अधूरा जनता के सामने रखकर यह दिखावा करने का कोशिश कर रही है कि केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है और उसके सामने छत्तीसगढ़ सरकार की राहत काफी छोटी है पर तुलनात्मक अध्ययन करने से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी गई राहत बड़ी है और अनुपातिक दृष्टि से काफी अच्छा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *