प्रांतीय वॉच

विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से केशकाल विधानसभा में खुलेंगे 2 नए धान उपार्जन केंद्र

Share this
  • किसानों ने विधायक संतराम नेताम को दिया धन्यवाद

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के प्रयासों से आगामी 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी के लिए केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरवेल और फुफगांव मे नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति मिल गयी है। इन नवीन धान खरीदी केंद्रों के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। वहीं क्षेत्र के किसानों ने भी इस सौगात के लिए विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद दिया है।

इस सम्बंध में विधायक संतराम नेताम ने कहा कि धान उपार्जन केंद्र दूर होने के कारण क्षेत्र के कई अन्नदाता किसान भाइयों को धान बिक्री हेतु आर्थिक व मानसिक बोझ उठाना पड़ता था। और उन किसानों को धान बेचने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर के जाना पड़ता था, जिसके चलते किसान काफी परेशान थे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए हमने मुख्यमंत्री जी के समक्ष नवीन धान उपार्जन केंद्रों की मांग रखी थी, फलस्वरूप विगत वर्ष 11 और इस वर्ष 2 नवीन लेम्प्सों की सौगात मिली है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं खाद्यमंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। मैं क्षेत्र के किसान भाइयों को यह बताना चाहता हूं कि आप लोग किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं, हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। आगामी 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी में प्रत्येक किसान का एक एक दाना धान खरीदा जाएगा।

सीमावर्ती राज्यों से छ.ग लेकर धान खपाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे धान खरीदी का समय करीब आने लगता है, सीमावर्ती राज्यों के बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं। खास तौर पर ओड़िसा राज्य के बिचौलिए छत्तीसगढ़ की सीमा लांघ कर बड़ी तादाद में धान खपाने के प्रयास में लग जाते हैं। विधायक संतराम नेताम ने विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच करते हुए ऐसे बिचौलियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *