प्रांतीय वॉच

एक दिवसीय रक्तदान शिविर, 30 नागरिकों और 4 सीआरपीएफ जवानों ने भी किया रक्तदान

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : सत्य साईं सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सत्य साईं के 96वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनाँक 20 और 21 नवम्बर को पूरे देश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था। जहां नगर के कुल 30 नागरिकों एवं सीआरपीएफ के 4 जवानों ने भी इस शिविर में आकर रक्तदान किया। साथ ही सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ के लिए खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया गया।

जानकारी देते हुए श्री सत्य साईं सेवा संगठन छ.ग के प्रदेश समन्वयक (रक्तदान) विनोद अग्रवाल ने बताया कि संगठन के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन स्थिति में समय पर रक्त की व्यवस्था की जा सके। इसी तारतम्य में आज भी हमने केशकाल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन एवं उनके पूरे स्टाफ का हमे भरपूर सहयोग मिला। फलस्वरूप शिविर के समापन तक कुल 34 लोगों ने आकर रक्तदान किया। इस शिविर में खास बात यह थी कि आम जन के साथ साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 188वीं बटालियन ‘जी’ कम्पनी के 4 जवानों ने भी इस शिविर में आकर रक्तदान किया। इसके लिए मैं सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कंपनी के निरीक्षक विनोद कुमार एवं समस्त जवानों को धन्यवाद देता हूं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *