प्रांतीय वॉच

लखीमपुर में भाजपा मंत्री के कपूत द्वारा कुचले गए किसान के खून से सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नही समूचा देश उबल रहा था

Share this

प्रेमलाल पाल/धरसींवा : राष्टीय सचिव समाजवादी पार्टी डॉ ओमप्रकाश साहू से कहाँ की लखीमपुर में भाजपा मंत्री के कपूत द्वारा कुचले गए किसान के खून से सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नही समूचा देश उबल रहा था जिसकी धधक राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विजय यात्रा में रात रात भरी उमड़ पड़ी भीड़ से राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार भयभीत हो गई जहाँ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में योगी सरकार से मोदी बचते हुए दिखे वही दो दिन बाद कृषि कानून को वापस लेकर किसानों के गुस्से पर पानी डालने का प्रयास किया गया ।लखीमपुर में किसान को कुचलने के साथ ही भाजपा ने अपने ही जड़ो पर मट्ठा डाल दिया अब कुछ भी जतन कर ले न किसान की अस्थि की सुलग ठंडी होगी ओर न ही लखीमपुर के जनाक्रोश से उपजे उबाल से भाजपा बच सकेगी।यह अधूरी जीत है 700 किसानों ने सहादत दी कितने दिनो तक सरकार के खिलाफ सर्दी गर्मी बरसात में नन्गे पांव खाली बदन संघर्ष किया।इंकलाब तो आएगी ही उत्तरप्रदेश की जनता ने अपनी मंशा समाजवादी विजययात्रा को भयंकर समर्थन देकर जता दिया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *