- विधायक विक्रम मंडावी सहित गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
के संतोष/बीजापुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बीजापुर जिले के भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को साढ़े 7 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी और उक्त दोनों नगरीय निकाय क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की सुलभता के लिए हरसंभव पहल किये जाने का आश्वस्त करते हुए कहा कि दूरस्थ ईलाके के इन दोनों नगरीय निकायों में नागरिकों को नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने भैरमगढ़ नगर पंचायत को स्वच्छ भारत अभियान में पुरस्कृत किये जाने के लिए बधाई देते हुए स्वच्छता एवं साफ-सफाई की दिशा में निरंतर सहभागिता निभाने की समझाईश दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भैरमगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत 2 करोड़ 99 लाख रुपये लागत से निर्मित की जाने वाली लंकापारा,गवाररास एवं पेरमापारा में स्पान पुलिया निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय का चहारदीवारी निर्माण, गोदामपारा में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, पेरमापारा में ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण, गोदामपारा आरआरसी नाली निर्माण, पेरमापारा से जुनवानी तक मुरुम सड़क एवं 3 नग पुलिया निर्माण, वार्ड नम्बर 14 एवं 20 में काम्प्लेक्स निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट, भैरमबाबा उद्यान का जीर्णोद्धार, नवीन बस स्टैंड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के मध्य सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण और नगरीय निकाय में 5 हाईमास्ट लाइट स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं भोपालपट्टनम नगर पंचायत अंतर्गत कुल 3 करोड़ रुपये लागत से निर्मित की जाने वाली रालापल्ली वार्ड में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, बारेगुड़ा तिराहा से बड़ा तालाब रोड, वार्ड नंबर 2,4, सहित 5 , 8, 9,1, 13 और 15 में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, रेस्ट हाउस से सत्यम होटल तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, वार्ड नम्बर 10 में डामरीकृत सड़क निर्माण, सांस्कृतिक भवन मैदान में आरआरसी पेवर ब्लॉकिंग और सांस्कृतिक भवन में टाइल्स कार्य सहित विद्युत फिटिंग कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही एक करोड़ 9 लाख 48 हजार रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में नवनिर्मित 19 सीमेंट कांक्रीट सड़क, आरआरसी नाली तथा विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मण्डावी सहित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजयसिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने इन दोनों नगरीय निकायों में नवीन विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा, एसडीएम भोपालपट्टनम हेमेन्द्र भुआर्य एवं सम्बन्धित नगरीय निकायों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।