प्रांतीय वॉच

श्री राम जन्मोत्सव समिति कि धर्म जागरण पखवाड़ा के दौरान आज मराठा समाज , महाराष्ट्र मंडल और कूर्मि समाज की सहभागिता से अभिभूत हूं :- मनीष पांडे

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | श्री राम जन्मोत्सव समिति के मनीष पांडे ने कहा कि धर्म जागरण पखवाड़ा के दौरान आज मराठा समाज , महाराष्ट्र मंडल और कूर्मि समाज की सहभागिता से अभिभूत हूं | इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों ने इस पदयात्रा में शामिल होकर इस अभियान को गति दी , इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। पश्चिम प्रखण्ड में आज हुडको से पदयात्रा की शुरूआत करते हुए सेक्टर -8 एवं सेक्टर -7 का दौरा किया | इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर , श्रीराम चौक , हास्पिटल चौक हनुमान मंदिर , सेक्टर 8 हनुमान मंदिर , सेक्टर 7 काली मंदिर और तुलजा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर भिलाईवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *