चिरमिरी ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | पंडित जवाहरलाल नेहरू की 132 वी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 नवंबर एवं 15 नवंबर को शिक्षा राष्ट्रीय समागम का कार्यक्रम रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह सचिव कमलप्रीत सिंह उपस्थित रहे| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिला के छतरी वाले गुरुजी सिनेमा वाले बाबू के नवाचार को खूब सराहा गया सचिव कमलप्रीत सिंह ने भी कोरिया जिले के नवाचार की बहुत तारीफ की| इस कार्यक्रम में भारत देश के 27 राज्यों से एवं 2 केंद्र शासित प्रदेश से कुल 44 शिक्षक शिक्षिका और शिक्षाविदों के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी ने शिक्षा पर अपने विचार रखे इसी क्रम में कोरिया जिला के चार नवाचारी शिक्षा श्री रूद्र प्रताप सिंह राणा छतरी वाले गुरुजीश्री बिसे लाल पेंसिल वाले गुरुजी श्री अशोक सिंह लोधी सिनेमा वाले बाबू पंचम रोहिणी चोंगा वाले गुरुजी शामिल हुए| साथ ही कोरिया जिला के जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता डीएमसी अजय मिश्रा एपीसी राज चापेकर की भी गरिमामय उपस्थिति रही| जहां सभी शिक्षकों ने संक्षिप्त में उपस्थिति सभा को संबोधित करते हुए कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लास के बारे में अवगत कराया कि किस तरह कोरोना काल के दौरान बच्चों को शिक्षा प्रदान किया गया| साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र किए जा रहा है कार्य को भी संक्षिप्त में बताया गया एवं प्रदर्शनी लगाया गया प्रदर्शनी को देखकर सभी ने काफी प्रसन्नता जाहिर की| कार्यक्रम के अंत में आदरणीय डॉ एम सुधीर सहायक संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं श्री आशीष गौतम सहायक कार्यक्रम समय में समग्र शिक्षा रायपुर के कर कमलों से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया| खड़गवां के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी का भी विशेष रूप से योगदान रहा है इनके मार्गदर्शन में हमेशा शिक्षकों को अच्छे कार्य करने नवाचार करने की प्रेरणा हमेशा मिलता रहता है |
- ← वनग्राम के बच्चों को ऊनी स्वेटर का वितरण संपदा महिला मंडल के द्वारा
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 19 नवंबर को आयेंगे मदकूद्वीप , नवागढ़ विधानसभा के 35 गांवो को किया गया शामिल 35 गांव से ध्वज यात्रा कर गाँवो का ध्वज होगा मदकू में स्थापना | →